आधा अधूरा कार्य राजस्व विभाग की कार्यशैली से प्रताड़ित होकर अधिकृत पट्टाधारी ग्रामीण ने स्वतन्त्र प्रभात की टीम से रखी बात

आधा अधूरा कार्य राजस्व विभाग की कार्यशैली से प्रताड़ित होकर अधिकृत पट्टाधारी ग्रामीण ने स्वतन्त्र प्रभात की टीम से रखी बात


राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र स्वतन्त्र प्रभात  ने गरीब कि आवाज को किया बुलन्द तो हुआ खबर का असर 


बाराबंकी 

 हुआ खबर का असर 


प्रशासन ने किया आधा अधूरा कार्य राजस्व विभाग की कार्यशैली से प्रताड़ित होकर अधिकृत पट्टाधारी ग्रामीण जिसने अपनी समस्या को मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया पूरा मामला बाराबंकी जनपद के थाना परगना सतरिख तहसील नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम झींझा मऊ का है 

जहां पर बीते कई वर्षों से गांव के ही राम सुमिरन पुत्र श्रीराम को वर्ष 2009 में आवास बनाने हेतु सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था था जिस पर पट्टे के बाद से ही गांव के ही कुछ शरारती व दबंग किस्म के लोगों का कब्जा था जिस पर आए दिन लेखपाल हमेशा अपनी आख्या में विपक्षियों को बचाते रहे

 लेकिन इस बार उच्च अधिकारियों ने मीडिया में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल मोके पर पहुंचे और फिर आधा अधूरा कार्य करते हुए छोड़ दिया जहां पर केवल  खूंटे गडवा कर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम वापस चली गई और पट्टेदार को कब्जा नहीं दिला सकीदेश

About The Author: Swatantra Prabhat