लोकसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने हरदोई के 03 कृषि कल्याण केंद्र का किया शिलान्यास

हरदोई। लखनऊ लोक भवन में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सीएम योगी द्वारा प्रगतिशील कृषक सम्मेलन मे प्रदेश के कुल पाँच कृषि कल्याण केंद्र का शिलान्यास किया गया, जिसमें से 03 कृषि कल्याण केंद्र जनपद हरदोई के हैं।विकासखंड टोडरपुर, विकासखंड मललावा एवं विकास खंड भरखनी के पाली में 80 लाख रुपये से प्रत्येक कृषि कल्याण

हरदोई। लखनऊ लोक भवन में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सीएम योगी द्वारा प्रगतिशील कृषक सम्मेलन मे प्रदेश के कुल पाँच कृषि कल्याण केंद्र का शिलान्यास किया गया, जिसमें से 03 कृषि कल्याण केंद्र जनपद हरदोई के हैं।विकासखंड टोडरपुर, विकासखंड मललावा एवं विकास खंड भरखनी के पाली में 80 लाख रुपये से प्रत्येक कृषि कल्याण केंद्र के निर्माण का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के कुल 10 कृषकों को कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापना के लिए ट्रैक्टर की चाभी दी गई, जिसमें से 04 लाभार्थी भी हरदोई के थे। इस प्रकार पूरे कार्यक्रम में सबसे अधिक लाभान्वित होने वाला जनपद हरदोई रहा।ट्रैक्टर वाले कृषक में सम्राट सिंह ग्राम महरी विकास खंड कछौना, मनोज कुमार ग्राम तेरवा दहिगवां विकास खंड कछौना, शसुबोध कांत मिश्रा ग्राम अतरौली विकास खंड भरावन व शशिकांत पांडे ग्राम एरा काकेमऊ विकासखंड भरावन शामिल है। 

About The Author: Swatantra Prabhat