सड़क में मानकों की अनदेखी पर भड़के जिलाधिकारी महोबा

महोबा:- पिपरा माफ लोहेड़ी बस स्टैण्ड से मजरा के लिए जिला पंचायत द्वारा हाल ही में निर्मित की गयी लगभग 1400 मीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता के सम्बन्ध में मीडिया से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने गुरूवार की देर शाम उक्त सड़क का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने पूरी सड़क का पैदल

महोबा:- पिपरा माफ लोहेड़ी बस स्टैण्ड से मजरा के लिए जिला पंचायत द्वारा हाल ही में निर्मित की गयी लगभग 1400 मीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता के सम्बन्ध में मीडिया से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने गुरूवार की देर शाम उक्त सड़क का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने पूरी सड़क का पैदल चलकर निरीक्षण किया तथा 3 से 4 जगह सड़क खुदवाकर सड़क में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच की।

बता दें कि मीडिया से लगातार सड़क की गुणवत्ता खराब होने तथा निर्माण मानक के अनुरूप न होने की शिकायतें मिल रही थीं।निरीक्षण में सड़क की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अवर अभियन्ता कुलदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा एक्सईएन पीडब्लूडी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जितनी भी सड़के निर्माणाधीन हैं, उनकी एक्सईएन एवं सहायक अभियन्तागण नियमित जांच करें ताकि सड़क मानकों के अनुरूप बनायी जा सके।

उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि इसी तरह अन्य सड़कों का भी औचक निरीक्षण किया जायेगा।यदि किसी भी सड़क में मानकों की अनदेखी गुणवत्ता की कमी पायी जायेगी तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

About The Author: Swatantra Prabhat