कोहरे में टकराईं यमुना एक्सप्रेस वे पर तीन गाडियां, कई घायल

मथुरा। ओलावृष्टि, बरसात के बाद अब कोहरे का कहर जारी है। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहीं तीन गाड़ियां कोहरे में टकरा गईं। हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार कई लोग घायल हो गए।हादसा होने की सूचना पर पहुंची टोल पुलिस ने सड़क को बन्दकर

मथुरा। ओलावृष्टि, बरसात के बाद अब कोहरे का कहर जारी है। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहीं तीन गाड़ियां कोहरे में टकरा गईं। हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार कई लोग घायल हो गए।
हादसा होने की सूचना पर पहुंची टोल पुलिस ने सड़क को बन्दकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराया और क्रेन की मदद से सभी वाहनों टोल प्लाजा पर भेजा गया। टोल चैकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हादसे में कोई गभीर घायल नहीं हुआ है। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहीं तीन गाड़ियां थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 93 के समीप कोहरे में टकरा गईं। जिनमें कार सवार मानबहादुर पुत्र शन्तलाल प्रीतम पूरा दिल्ली, सुनील शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी मयूर बिहार फेस वन दिल्ली, स्विफ्ट कार सवार प्रमोद राठौर पुत्र लाल राठौर निवासी हिमायु पुर जनपद फिरोजबाद चुटैल हो गए।

About The Author: Swatantra Prabhat