योगी सरकार में गौशाला के कर्ता-धर्ता ही बनें गोवंश के मरने का कारण

बाराबंकी : जिस प्रदेश में चुनाव के दौरान और शासन सत्ता तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने का सफर गायों के ऊपर राजनीति की वजह से हुई आज वही गोवंश पूरे प्रदेश में बने गौशालाओं में भूखे प्यासे मरणासन्न स्थिति में दिख रही है कुछ जगहों की हालत तो ऐसी है जहां कौवा चील बाज

बाराबंकी : जिस प्रदेश में चुनाव के दौरान और शासन सत्ता तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने का सफर गायों के ऊपर राजनीति की वजह से हुई आज वही गोवंश पूरे प्रदेश में बने गौशालाओं में भूखे प्यासे मरणासन्न स्थिति में दिख रही है कुछ जगहों की हालत तो ऐसी है जहां कौवा चील बाज अपना निवाला बना रहे हैं सैकड़ों की संख्या में उन्हें गौशालाओं में तो जरूर पहुंचाया जा रहा लेकिन उनकी देखरेख कुत्ते बाज चील कर रहे हैं उन्हीं गौशालाओं में गोवंश के मरने की खबर भी लगातार आ रही है और उनके संरक्षण के नाम का बजट खा कर उन्हें गौशालाओं में बने गड्ढों में दफन भी करने का आरोप लग रहा हैं.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी का है जहां तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत हजरत पुर की बने गौशाला में मवेशियों के अवशेष के साथ कईयों के गंभीर स्थिति में ग्रामीणों ने देख शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बाराबंकी जिला प्रशासन की नाकामयाबी और गौशालाओं की चरमराई व्यवस्था ही गोवंश के मरने का कारण बन रही है गौशाला में मरे हुए व मरणासन्न स्थिति में देख ग्रामीणों ने बताया कि कौवा चील कुत्ते गोवंश को नोच के खा रहे हैं और डीएम एसडीएम इनके संरक्षको के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. 


मामले की पुष्टि के लिए पहुंचे रजिस्ट्रार कानूनगो


कुछ स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने एसडीएम को फोन भी किया लेकिन मौके पर तहसील से रजिस्टार कानूनगो सीताराम पहुंचे जो मौके मुआयना करने पर पांच को मरणासन्न दो को मृत एक को गंभीर घायल बता कर जाने लगे लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को बढ़ता देख उन्होंने गौशाला में गोवंश के अवशेष की पुष्टि भी की ग्रामीणों ने बताया कि गोवंश के मरने और उनके वहीं दफन करने की वजह से पूरा इलाका बदबू से भर गया है और कई लोग इसके संक्रमण में भी आ सकते हैं वहीं जिला प्रशासन को महिला बीजेपी की मंडल अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार कानूनगो को घेर कर पूछा कि अब तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि यह एफ आई आर गौशाला सनरक्षकों के ऊपर जरूर होगा. 


ग्रामीणों ने लगाया आरोप


ग्रामीण आरोप लगाते हुए बताते हैं कि गौशाला के नाम पर फंड खाकर ग्राम प्रधान केसर जहां पत्नी स्वर्गीय फिरासत अली अपने बेटे को प्रधान प्रतिनिधि बना रखी हैं जिनके जानकारी में गोवंश को भूखे प्यासे रख मौत के मुंह तक पहुंचाया जा रहा है. 

About The Author: Swatantra Prabhat