ज्ञानवापी मामले के फैसले को लेकर पुलिस सख्त, किया पैदल मार्च

Swatantra Prabhat News


घुघली/महराजगंज।

ज्ञानवापी मामले के फैसले को लेकर सिसवा कस्बे में अतिसंवेदनशील जगहों व नगर के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट रही। सोमवार को स्थानीय पुलिस बल अतिसंवेदनशील जगहों पर पैदल गश्त कर आम जनमानस को शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी में श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सिसवा कस्बे में पुलिस बल अतिसंवेदनशील जगहों के साथ ही नगर के प्रमुख चौराहों पर पूरी तरह तैनात रही। साथ ही कस्बे के गोपाल नगर, मिसकारी मुहल्ला, हास्पिटल रोड, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर आम जनमानस में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज राय, चौकी प्रभारी नीरज राय, कांस्टेबल प्रमोद खरवार, अमरेज यादव, दुर्गेश सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat