165 ग्राम हेरोइन के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने की बड़ी बरामदगी


महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर क्षेत्र से स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की तड़के सुबह चार अलग-अलग कार्यवाही में 165 ग्राम हेरोइन बरामद कर मौके से चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की तड़के सोनौली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र यादव अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि मादक पदार्थ के कारोबारी एक जगह इकट्ठा होकर हेरोइन की डिलिंग कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के साथ छापेमारी के लिए निकल पड़ी। वहीं कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस ने चार कारोबारियों के कब्जे से 165 ग्राम हेरोइन बरामद कर चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच-पड़ताल में फिरोज खान पुत्र सफी मोहम्मद निवासी चौतरवा थाना नौतनवां के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद किया तथा मोहम्मद जलील पुत्र कुद्दुश निवासी वार्ड नं 4 माधवनगर फरेंदी तिवारी थाना कोतवाली सोनौली के कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। तो वहीं दिनेश लोध पुत्र बीरे लोध निवासी वार्ड नं 4 माधवनगर कैलाशनगर थाना कोतवाली सोनौली के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।

इसी के साथ संयुक्त टीम ने पाथर पुत्र तीरथ निवासी ग्राम चड़लहां थाना नौतनवां के कब्जे से जांच-पड़ताल के बाद 100 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया। ऐसे में चारो अभियुक्तों के कब्जे से संयुक्त टीम ने 165 ग्राम हेरोइन बरामद किया। संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए हेरोइन के साथ अभियुक्तों को थाने लाया गया तत्पश्चात अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान किया गया है।

उक्त कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष महेंद्र यादव, उपनिरीक्षक रामरतन यादव, अखिलेश प्रताप सिंह, सुधीर कुमार यादव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल इस्तिखार अंसारी, मनीष गौड़, अमित कुमार यादव, महिला कांस्टेबल एकता वर्मा, पूजा मिश्रा तथा एसएसबी टीम में 22 वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित मोहन डोभाल, निरीक्षक श्यामप्यारे यादव, उपनिरीक्षक प्रथम सिंह, हे.कां. संतोष तिवारी, कां. अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम मौजूद रही।

About The Author: Swatantra Prabhat