अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर लगाम लगाने की कुशीनगर–बिहार पुलिस की बनी सहमती

शराब तस्करों के लिए मुफीद है यूपी बिहार के बीच का दियारा मार्ग, शराब तस्करी पर जाब लगाना पुलिस के लिए चुनौती 


स्वतंत्र प्रभात-

_________________________

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार ।

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। जनपद के क्षेत्राधिकारी सदर पडरौना कुन्दन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना राजप्रकाश सिंह व एसडीपीओ बगहा कैलाश प्रसाद एवं बिहार के धनहा थाने का थानेदार मुन्ना कुमार के मध्य थाना कोतवाली पडरौना पर दोंनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी व अन्य अरपराधों की रोकथाम के लिए सोमवार को समन्वय बैठक हुई। जिसमें अवैध शराब तथा मादक पदार्थो के तस्करी के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। मद्य निषेध से सम्बन्धित अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की सूची अदान प्रदान किया गया और उनके गिरफ्तारी एवं इनके विरूद्ध आवश्यक सूचना संकलन हेतु अभियान चलाने पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य सम्पर्क मार्गों पर संघन पेट्रोलिंग करने के संबंध में विचार विर्मश किया गया।दोनों राज्यों के सटे हुए जनपदो के बार्डर पर पहले और पूर्व से चेक पोस्ट व्यवस्थित है उस पर सघन चेकिंग एवं निगरानी रखने पर विचार विमर्श हुआ।

बेशक दो राज्य पुलिस की बैठके हुई परिणाम का इन्तजार कर रही जनता

अब रही सवाल ठीक हैं दो राज्य पुलिस महकमे के साथ जो बैठके हुईं कहीं ये तिलिस्म सिर्फ बहकावे का न साबित हों क्यों कि कुशीनगर बार्डर के थाना क्षेत्र की गतिविधियां बेहद खराब हैं। चुकी ये किसी से छिपा नहीं हैं कि खड्डा हनुमानगंज जटहां बाजार पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र से शराब की तस्करी बिहार में बेखौफ न चलती हों, भले कोई जुबान न खोले जनता हैं कि सब जानती हैं फिर भी खामोश रहती हैं। बाकी बैठको की सार्थकता क्या तय हुई ये तो भविष्य के गर्भ की बात हैं जैसे ऐसा पानी पीते हैं अल्लाह भी नही जानते हैं और कौन बिल्ली के गले में घंटी बंधेगा कही दो जिला पुलिस की सहमति का शिकार न हों जाय डर इस बात का हैं। चुकी यहां विचित्र परिस्थितियां कायम हैं। जैसे एक यक्ष प्रश्न किसी पर बीना साबुत आरोप मढ़ना आरोपी बनने के समान हैं।अब दो राज्य कहे दो जिला पुलिस कहे जो भी समझौता हुआ उसके परिणाम को बार्डर की जनता देखने सुनने के लिए बेशब्री से इन्तजार कर रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat