एनडीआरएफ द्वारा हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 जिलाधिकारी महोदय के पहल पर एनडीआरएफ की एक टीम जनपद में तैनात किया गया है, जो बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य करेगी।  जिलाधिकारी महोदय के पहल पर एनडीआरएफ की एक टीम जनपद में तैनात किया गया है, जो बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य करेगी।


स्वतंत्र प्रभात 

अयोध्या   जिलाधिकारी महोदय के पहल पर एनडीआरएफ की एक टीम जनपद में तैनात किया गया है, जो बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य करेगी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण बाढ़ की स्थिति नहीं है, परंतु संवेदनशील बाढ़  क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण हेतु चुनिंदा स्थानों  जैसे मुख्य संस्थानों ,स्कूलों , एवं ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है , जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर डटकर उसका सामना किया जा सके एवं जनधन के नुकसान को कम किया जा सके। इसी क्रम में आज 6 जुलाई को हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, अयोध्या में विभिन्न आपदाओं के समय छात्रों को प्रबंधन कौशल विकसित करने हेतु राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

About The Author: Swatantra Prabhat