नैनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संवाद आयोजित

नैनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संवाद आयोजित


स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज। 

आज की दौड़ भाग की जिंदगी में और गलत खानपान की वजह से हमारा शरीर अनेक रोगों का घर हो गया है जिसकी वजह से मनुष्य पूरी तरह परेशान हो गया है।

 योग आज समय की मांग है प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में कुछ समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए, क्योंकि  योग शारीरिक, अध्यात्मिक ,। स्तर पर हमारे शरीर को स्वस्थ करता है आज तमाम बीमारियां योग एवं प्राणायाम द्वारा बिना किसी दवा के ठीक हो रहे हैं। अतः सभी भाई बहनों बुजुर्गों बच्चों को अपने आहार और विहार पर नियंत्रण रखते हुए अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करना चाहिए।

 प्राणायाम मनुष्य को बेमिसाल ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। उक्त कथन प्राणायाम करा रहे योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा ने कहा। शिविर को कराने में विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन सिंह का विशेष योगदान रहा।शिविर में ग्रामीण अंचल के बहुत से लोग उपस्थित थे।


 

About The Author: Swatantra Prabhat