कोठी पुलिस की पोल खोलता राहगीर सिपाही के गाली देने पर 10 मिनट तक चलता रहा हंगामा मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी

कोठी पुलिस की पोल खोलता राहगीर सिपाही के गाली देने पर 10 मिनट तक चलता रहा हंगामा मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी


स्वतंत्र प्रभात-

बाराबंकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह एक ही व्यक्ति को टारगेट बना कर चालान करना कोठी पुलिस को भारी पड़ गया जिसमें एक दरोगा के साथ हमराही सिपाही ने राहगीर को गाली दे दिया गाली देने के बाद मामला इतना बढ़ा कि तूल पकड़ता चला गया पूरा मामला शनिवार की शाम लगभग 6:00 बजे कोठी कस्बे के जैदपुर मोड़ पर कोठी थाने में तैनात उपनिरीक्षक बसंत कुशवाहा हमराही के साथ चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक बाइक सवार से जमकर भिड़ंत हो गई बाइक सवार का आरोप था की उसके पास हेलमेट नहीं था और उसने निवेदन किया था कि साहब अन्य लोगों को आपने छोड़ दिया मुझे भी जाने दो किसी बात को लेकर उपनिरीक्षक के साथ मौजूद हमराही ने

गाली दे दिया जिससे बाइक सवार भड़क गया और लगभग 10 मिनट तक जमकर हंगामा काटा उसका कहना था कि जब गाड़ियां निकल रही है तो मुझे ही क्यों रोका गया जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं है टिर्पलिग कर रहे है  कमियां हैं उनका भी चालान किया जाए तो मेरा भी चालान किया जाए अन्यथा मुझे भी छोड़ा जाए मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया गया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीत सोनकर ने बाइक सवार को शांत किया जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई बाइक सवार चला गया

 

About The Author: Swatantra Prabhat