दबंगों ने छप्पर के घर को फूंक कर किया जमीन कब्जा दबंगों पर मेहरबान खरगूपुर पुलिस

पीड़ित शिकायतकर्ता को ही खरगूपुर पुलिस ने थाने पर बैठाया शांति भंग धारा के तहत जेल भी किया रवाना


स्वतंत्र प्रभात-

गोण्डा। गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र के हिंदू नगर बाकी जहां पर एक गरीब परिवार आबादी की जमीन पर मरहा रखकर करीब 20 वर्षों से उस पर काबिज था दबंगों की नजर उस जमीन पर पड़ी और उसे हथियाने के लिए दबंगों ने हर हथकंडा अपनाया जब कब्जा नहीं कर पाए अंत में मंडहे को ही फूंक दिया और जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया इसकी जानकारी गरीब महेश कुमार पुत्र शांति प्रसाद थाना खरगूपुर पर इसकी शिकायत की वाह रे खरगूपुर की पुलिस शिकायतकर्ता को ही थाने पर बैठा दिया और जबरन सुलहनामा करवा कर

शांति भंग धारा के तहत जेल भी रवाना कर दिया वही विपक्षी गणों पर मेहरबान खरगूपुर पुलिस घर फुंकने  वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की इस घटना से साफ स्पष्ट है योगी सरकार के साफ स्वच्छ प्रशासन को उसके ही मातहत पुलिसकर्मी धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस बारे में पीड़ित महेश कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया करीब 20 वर्षों से अपने घर के सामने की जमीन पर बड़ा रखकर वह रह रहा था  वही दबंग विपक्षी तुलसीराम गौतम ने उस जमीन को हथियाने का पूरा प्रयास किया जब नाकामयाब रहे तो उन्होंने

उस मंडहे को ही फूंक दिया और जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे जब इसकी शिकायत थाने पर दी गई थाने पर तैनात थाना प्रभारी ने मेरे ही पिताजी को थाने पर बंद कर जबरन सुलह  करवाया और शांति भंग की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और धमकी दी जमीन के किनारे जाओगे तो ऐसी धाराएं लगा दूंगा की  कुछ करने लायक नहीं रह जाओगे जबकि इस बारे में थाना प्रभारी कुबेर तिवारी का कहना है ऐसा कुछ मामला नहीं है पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर नहीं हो रही सुनवाई। वहीं विपक्षी तुलसीराम गौतम ने बताया कि इन लोगों के द्वारा मुझे फर्जी फंसाया जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat