थाने के मुंशी ने चौकीदारी का नौकरी दिलाने के नाम पर लिया मोटी रकम

थाने के मुंशी ने चौकीदारी का नौकरी दिलाने के नाम पर लिया मोटी रकम


स्वतंत्र प्रभात-

बस्ती।

बस्ती जिले दुबौलिया थाना मुंशी ने चौकीदारी की नौकरी के लिए लगभग साल भर पहले पैंतालीस हजार रुपया लेने वाले थाने के मुंशी के तबादले के बाद पीड़ित ब्यक्ति को न तो चौकीदारी मिली और न धन की वापसी ही हुई जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के सूरज चंद से दुबौलिया थाने पर तैनात एक मुंशी ने गारंटीशुदा चौकीदार बनाने के लिए मोटी रकम वसूल कर एक साल से गुमराह करता रहा

पीड़ित सूरज चंद ने बताया कि 21जुलाई2021 को थाने के मुंशी ने मुझे अपने क्वार्टर पर बुलाया और कहा कि पैंतालीस हजार रुपए देने पर मैं तुम्हें चौकीदारी की नौकरी दिला दूंगा मैं मुंशी की बातों में आकर पैंतालीस हजार रुपए दे दिया लेकिन अभी तक नौकरी न मिलने पर अपने को ठगा महसूस कर अपने रुपये की वापसी के लिए मुंशी से मिन्नतें करते-करते थक गया मेरे पैरों तले की जमीन उस समय खिसक गई जब पता चला कि मुंशी का तबादला नगर थाने के लिए हो गया

अब जब न नौकरी मिली और न रुपया तब मुंशी से अपने दिए रुपये की वापसी चाह रहा हूं तब मुझे डांट डपट कर धमकाया जा रहा है पीड़ित के द्वारा फोन पर थाने के मुंशी से बात करने पर मुंशी ने कहा डीएम केहां आपकी फाइल फंसी हुई है उन्होंने दस्तखत नहीं बनाया है तो मैं क्या करूं धमकी भरे लहजे में कहा दो-चार दिन में मैं थाने पर आऊंगा तब तुम को बुलवा लूंगा तुम ज्यादा नौटंकी कर रहे हो 
 

About The Author: Swatantra Prabhat