राशन धांधली में कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा

राशन धांधली में कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा


स्वतंत्र प्रभात-

फतेहपुर बाराबंकी।

तहसील क्षेत्र के ग्राम सरसंवा में उचितदर विक्रेता द्वारा राशन के साथ चीनी, खाद्य तेल व चना की कालाबाजारी करने का मामले की जाचं में कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम के आदेश के बाद ये कार्यवाही की गई है।

मालूम हो विकास खंड निंदुरा क्षेत्र के उचितदर विक्रेता मथुरा प्रसाद द्वारा खाद्यान वितरण में काफी दिनों से अनिमितता बरती जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पूर्ति निरीक्षक से की गई थी। जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने ई पास मशीन का निरीक्षण किया तो उसमें करीब 52.93 कुंतल गेहू व 35.46 कुंतल चावल, 24 पैकेट खाद्य तेल, 32 पैकेट चना व 21 किलो ग्राम चीनी कम पाई गई।

राशन की कोटेदार द्वारा की गई कालाबाजारी की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट में खाद्यान व अन्य सामग्री की कालाबाजारी की पुष्टि होने पर रविवार को एसडीएम के आदेश पर कोटेदार के विरुद्ध बडडुपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में एसओ शिखा सिंह ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट पर कोटेदार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat