पनियरा के रामनगर में हुआ पहल कार्यक्रम का आयोजन

Swatantra Prabhat


रिपोर्ट! अखण्ड प्रताप अग्रहरी

पनियरा-महराजगंज।

आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को पनियरा विकास खंड के रामनगर में गांव में पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने  तालाब मेरी आजिविका के तहत फावड़ा से गड्ढा खोदकर तालाब खुदाई कार्य का उद्घाटन किया।


इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सबसे पहले अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन वंदन किया उसके बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से समाज में काफी जागरूकता आई जिसके वजह से बीमारियों में काफी कमी आई है। 

इस कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन, जन अरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, योग आयुर्वेद, खाद्य सुरक्षा, जन पहल कार्यक्रम ,पुष्टाहार इत्यादि योजनाओ के बारे में एकत्रित लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौहान, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, दिलिप जायसवाल, सरिता जायसवाल, खंड विकास अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat