तालाब पाटकर जबरन मकान बनाकर रह रहे लोगों को नगर पालिका ने थमाया नोटिस

तालाब पाटकर जबरन मकान बनाकर रह रहे लोगों को नगर पालिका ने थमाया नोटिस


स्वतंत्र प्रभात-

पलिया कलां खीरी

पालिका परिषद द्वारा अपनी भूमि एवं संपत्तियों के चिन्हांकन का कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी  एम.के.चौधरी के अनुरोध पर

उपजिलाधिकारी महोदय, पलिया के निर्देश पर पालिका व तहसील प्रशासन के संयुक्त प्रयास से दुधवा रोड मोहल्ला रंगरेजान तृतीय में पालिका के सार्वजनिक मार्ग एवं मछली मंडी स्थित

तालाब की पैमाइश व चिन्हीकरण का कार्य कराया गया। इस दौरान पालिका के अवर अभियन्ता (जल)  मनोज कुमार, लेखाकार  शारदा प्रसाद, लिपिक  विजेन्द्र कुमार, लिपिक  मेलाराम,

अंकुर सिंह, कानूनगो, लेखपाल  सर्वेश वर्मा की देख रेख में उपस्थित पालिका व तहसील कर्मियों के माध्यम से सीमेंटेड पिलर गाड़कर चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण की गई।

पालिका के अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि पालिका सीमा में स्थित इस तालाब को शासन की मंशानुरूप 'अमृत सरोवर' बनाये जाने की मुहिम में सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु

यथाशीघ्र प्रोजेक्ट कराकर उसे अमली जामा पहनाये जाने का प्रयास किया जायेगा। पालिका की भूमि एवं मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण को नागरिकों व व्यापारियों द्वारा स्वतः

समाप्त कर लिये जाने सम्बन्धी प्रचार प्रसार भी ध्वनि विस्तारक यन्त्रो के माध्यम से कराया जा रहा है ताकि अतिक्रमण मुक्त नगर की परिकल्पना को साकार किया जा सके। पालिका

प्रशासन इस हेतु समस्त नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखता है।  स्वतः अतिक्रमण समाप्त न किये जाने की दशा में पालिका द्वारा अभियान चलाकर समस्त अवैध अतिक्रमण को

बलपूर्वक समाप्त कराये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित का होगा।

About The Author: Swatantra Prabhat