डॉ त्रिभुवन मिश्र बने असिस्टेंट प्रोफेसर

डॉ त्रिभुवन मिश्र ने प्रोफेसर बन क्षेत्र का नाम किया रोशन


कुशीनगरउत्तर प्रदेश।

पडरौना ब्लॉक के सिधुआं बांगर निवासी डॉ. त्रिभुवन मिश्र ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय में चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। स्नातक तक की पढ़ाई कुशीनगर से करने के बाद डॉ. त्रिभुवन ने आगे एमए, बीएड, एमएड व पीएचडी की पढ़ाई बीएचयू से की है। तीन विषयों राजनीति विज्ञान, प्रौढ़ शिक्षा एवं शिक्षाशास्त्र में नेट व जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व उनका चयन यूपी में प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, मध्यप्रदेश में प्रवक्ता राजनीति विज्ञान व बिहार में सामाजिक विज्ञान, फाउंडेशन कोर्स में बीपीएससी के माध्यम से चयनित हो चुके है।

वर्तमान में डॉ. त्रिभुवन मिश्र बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बिहार शिक्षा सेवा में चयनित होकर प्रशिक्षण महाविद्यालय मोहनियां, कैमूर में उप प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्होनें अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता स्व. गोरख मिश्रा को दिया है। उनकी सफलता पर माता, भाई बालकेन्दु मिश्रा, सुन्दरम मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, पत्नी नंदिता पाण्डेय, प्रोफेसर सीमा सिंह, सीओ सदर पीयूष कांत राय तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, डॉ. अर्जुन सोनकर, डॉ.नवेद खान, डॉ. निगम मौर्य, आशीष गुप्ता, डॉ. राजेश जायसवाल, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. संदीप जायसवाल, राजेश तिवारी, राजीव सिंह, रणधीर सिंह आदि ने प्रसन्नता जताई है।

 

About The Author: Swatantra Prabhat