गावां प्रखण्ड के पांच पंचायतों में बनेगा वाटर सप्लाई प्लांट, दूर होगी पेयजल की समस्या

गावां प्रखण्ड के पांच पंचायतों में बनेगा वाटर सप्लाई प्लांट, दूर होगी पेयजल की समस्या


झारखण्ड

 गावां प्रखंड के पांच पंचायतों में लगभग एक अरब की लागत से वाटर सप्लाई प्लांट का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है। इस सम्बंध में पीएचइडी के जेई जहेन्द्र भगत ने बताया कि प्लांट निर्माण के स्थल का निरीक्षण कर मापी का कार्य किया। इस दौरान एसडीओ विक्रम कुमार मंडल एवं जांच टीम के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड के पांच पंचायतों में बननेवाले जलापूर्ति योजना का टेंडर भी हो चुका है।
अब स्थल की जांच और जमीन की मापी भी कर ली गयी है इसके बाद पपांच स्थानों पर पानी टंकी और सप्लाई केन्द्र बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही उक्त पांचों स्थल पर कार्य प्रारम्भ करवाया जायेगा। बता दे कि गावां प्रखण्ड के कई पंचायतों एवं गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या है। गर्मी के दिनों में कुछ गांव के लोगो को पीने योग्य पानी के लिए कोसों दूर जाकर पानी लाना होता है। अब उक्त योजना के पूर्ण होने के से प्रखंड के सभी गावों में घर घर पाईप लाईन के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी।

About The Author: Swatantra Prabhat