प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया सिंसवा विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने का संदेश

Nichlaul Samachar


निचलौल/महराजगंज। रविवार को आम आदमी पार्टी से सिसवा विधान सभा 317 के प्रत्याशी रामकुमार पटेल ने निचलौल में प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि जनता ने मुझे मौका दिया तो नगर पंचायत निचलौल को नगर पालिका बनाऊंगा, ठूठीबारी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाऊंगा, सिसवा को तहसील बनाऊंगा तथा निचलौल में किसान डिग्री कालेज के नाम से जो जमीन है उसपे कॉलेज बनवाने का प्रयास करूंगा, गड़ौरा चीनी मिल पर किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की प्रयास करूंगा। झरवलियां से मैरी गोसदन व बकुलडींहा से सुकरहर के बीच में टूटे हुए पुल का नया निर्माण कराऊंगा। निचलौल में नया आधार कार्ड नहीं बन रहा नया आधार कार्ड बनवाने हेतु तत्काल नया आधार कार्ड सेंटर खुलवाने का प्रयास करूंगा, सिंसवा विधान सभा क्षेत्र में जितनी भी सड़के क्षतिग्रस्त हैं उनका नया निर्माण कराया जाएगा हजारों एकड़ सीलिंग की जमीन है जिसे भूमिहीनों व गरीबों में बंटवाया जाएगा, प्रेस कांफ्रेंस में जाहिद अली राधेश्याम यादव खुरशेद मलिक अजीत पटेल हरेंद्र सिंह शैलेश गुप्ता, सत्तार अली जावेद अहमद ,अशोक तिवारी, तेरस ,आशिक अली ,ग्यासुद्दीन, गोविंद ,फकरुद्दीन ,जयप्रकाश, अमित, अज्जू अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat