थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने रात में गंडक नदी में छापा मारकर बालू लदी दो ट्रैक्टर किया जब्त

गंडक में बालू तस्करी 


शिव शंभू सिंह

खड्डा,कुशीनगर।

छितौनी बांध के ठोकर नंबर 4 से चोरी-छिपे हो रहे अवैध बालू खनन की थानाध्यक्ष खड्डा ने बीते रविवार की रात गंडक नदी में छापा मारकर दो ट्रैक्टर ट्रालियों पर लदे बालू को पकड़ कर बालू माफियाओं की हवा ही निकाल दी है।

उल्लेखनीय है कि छितौनी बांध के ठोकर नंबर 4 से बालू तस्कर अवैध बालू खनन नारायणी नदी से करा रहे थे। रविवार की रात मुखवीर की सूचना पर थानाध्यक्ष खड्डा धनवीर सिंह पीपा पुल दलदल में पहुच गये। जहां एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियां बालू लोड कर रही थी। पुलिस की सायरन सुनते ही सारी ट्रालियां इधर-उधर भागने लगी। मौके से बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने पकड़ कर थाने में खड़ा करवा दिया।

सूत्र बताते हैं कि अवैध बालू खनन बिना प्रशासनिक अमले की मिलीभगत से नहीं हो रहा था।लेकिन बालू तस्करों की आपसी गुटबंदी के कारण पुलिस वहां पहुंच गई और दो ट्रालियों को पकड़ कर विधिक कार्यवाही कर दिया है।

थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए बालू लदी दोनो ट्रैक्टरों को सीज कर दिया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat