पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों को कराया गया सुरक्षा का एहसास

एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, व प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में निकाला फ्लैग मार्च


रामसनेही घाट, बाराबंकी।

 विधानसभा चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी की अगुवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व स्थानीय पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया तथा लोगों को दिलाया गया सुरक्षा का एहसास।

आपको बताते चलें कि  2022 में होने वाले आगामी विधानसभा को लेकर जहां एक तरफ आदर्श आचार संहिता लागू है वहीं चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तथा भय मुक्त वातावरण में कराए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी की अगुवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व स्थानीय पुलिस के द्वारा भिटरिया सुमेरगंज बाजार सहित क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता व आम नागरिक के द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने माहौल खराब करने के साथ ही आचार संहिता का उलंघन कोशिश  की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी एसएसआई महेंद्र सिंह एस एस आई ब्रह्मानंद यादव के साथ भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat