आज से शुरू होगा पँच दिवसीय विश्व शांति पंचकल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति सम्मेलन

देर रात सभी तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप


महमूदाबाद सीतापुर महमूदाबाद तहसील में महावीर उद्यान में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले विश्व कल्याणक पंचकल्याणक महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है 5 दिनों के विश्व शांति महासम्मेलन में पूरे विश्व के साधु-संत व उनके अनुयाई शामिल हो रहे हैं। जिसकी तैयारियां देर रात पूरी कर ली गईं। वरिष्ठ समाजसेवी जैन समाज के मीडिया प्रभारी अनुज जैन ने बताया जैन धर्म में चौबीस तीर्थकर माने गये हैं। जब-जब धर्म का सम्यक् रूप विपरीत होने लगता है तब-तब मलिनता और विकृतियों का उन्मूलन करने तथा अहिंसामयी धर्म को स्थापित करने जगतोद्धारक, महापुरूष, धर्मतीथ के प्रवर्तक तीर्थकर जन्म लेते हैं।

वर्तमान में प्रथम तीर्थकर आदिनाथ हुए। जिनका वर्णन भागवत आदि ग्रंथों में मिलता है। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ के चकवर्ती पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा प्रख्यात दिगंबर जैन संत राष्ट्रीय गौरव श्री विमर्श सागर जी महामुनि राज के सानिध्य में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विशाल गज यात्रा के साथ विश्व कल्याणक महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है 8 दिसंबर को भगवान गर्भ कल्याणक पूर्वार्ध कार्यक्रम की अंतः क्रियाएं संपन्न होंगी

9 दिसंबर को सुबह अभिषेक जाप पूजन गर्भ कल्याणक संस्कार गोद भराई के साथ बधाई कार्यक्रम 10 दिसंबर को भगवान का जन्मोत्सव संपन्न होगा 11 दिसंबर को भगवान का तप कल्याणक 12 को ज्ञान कल्याणक तथा 13 को भव्य रथयात्रा तथा भगवान का मोक्ष कल्याणक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा बुधवार को प्रातः 9 बजे भव्य कलशयात्रा के साथ होगा भव्य शुभारंभ।।

नगर पालिका ई ओ की मिलीभगत से भू माफियाओं को मिल रहा संरक्षण

महमूदाबाद सीतापुर नगर पालिका के ईओ की भ्रष्ट कार्य शैली एवं खाऊ कमाऊ नीति के कारण नगर में ऎसी जगहों पर सड़कें बनवाई जा रही हैं जहां आबादी के नाम पर दो-तीन घर ही बने हैं अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने चहेतों को मनमाने ढंग से ठेका दिया जा रहा है जिससे एक पूर्व सभासद एवं वर्तमान में महमूदाबाद खास  सभासद के प्रतिनिधि ठेकेदार जो प्लाटिंग का काम भी करते हैं,  ठेकेदारी का काम करने यही व्यक्ति इस सड़क से सिर्फ लाभान्वित हो रहा है।

 मामला वार्ड पुरानी बाजार स्थित नई बस्ती चमरही का है जहां पर महमूदाबाद खास के सभासद प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ गाटा संख्या 742 पर प्लाटिंग कर रहे हैं। संज्ञान में हो की गाटा संख्या 556 के जुज अंश पर उक्त्त सभासद प्रतिनिधि ने जबरन कब्जा करके उस पर अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से सड़क बनवा ली है हाल ही में अखबार में खबर छपी थी  कि तीन घरों के लिए नगर पालिका बनवा रही लाखों की सड़क इस खबर के बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया

और सड़क बन कर तैयार हो गई संज्ञान में हो कि सड़क की भूमि का वाद माननीय न्यायालय सिविल जज महमूदाबाद के यहां भी विचाराधीन है फिर भी बिना आदेश आए उक्त गाटा संख्या की भूमि पर सड़क बनवा कर अधिशासी अधिकारी और सभासद प्रतिनिधि ने भारत के कानून का मखौल उड़ाते हुए और उल्लंघन करते हुए भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं जनता का यह भी कहना है

कि निर्माण कार्य से पूर्व नगरपालिका ने सड़क बनवाई जाने से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगवाया था जो कि संदिग्ध मामले की श्रेणी में आता है इस सड़क पर पैसा जनता के टैक्स का लगा है और लाभ केवल प्लाटिंग करने वाले भू-माफिया और अधिशासी अधिकारी के चहेते ठेकेदार को मिल रहा है इसकी न्यायिक जांच की भी जनता ने मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat