जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बलरामपुर में तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

उप जिलाधिकारी मंगलेश दूबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ



बलरामपुर शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ तहसील बलरामपुर में तहसीलदार अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 65  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण मौके किया गया। शेष शिकायतों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्या, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह  व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी मंगलेश दूबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस में 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार राजीव वर्मा व तहसील स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे तहसील उतरौला में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार कुमारी स्वाती सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat