यूरोप से उन्नाव आए युवक की हुई कोरोना जांच, होम आइसोलेट किया गया

30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर 26 नवंबर को स्वीडन देश के स्टॉकहोम शहर से शुक्लागंज लौटा


उन्नाव/शुक्लागंज में राजधानी मार्ग के सुभाष नगर मोहल्ले में रहने वाले 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर 26 नवंबर को स्वीडन देश के स्टॉकहोम शहर से शुक्लागंज लौटा। जिसकी जानकारी शनिवार रात को जिला स्वास्थ्य विभाग उन्नाव को हुई। सीएमओ के निर्देश पर वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रदीप दिवाकर अपनी टीम के साथ युवक के घर पहुंचे और कोरॉना जांच के लिए सैंपल लिया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बताया कि सैंपल लखनऊ के एसजीपीजीआई जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट आने तक युवक को होम क्वारंटीन किया गया है। बताया कि पहली रिपोर्ट यदि नेगेटिव आई तो इसके बाद भी आरटी पीसीआर की दूसरी जांच की जाएगी। दूसरी जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति सामान्य मानी जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat