ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार एक और आबकारी विभाग की कार्यवाही

उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान


जनपद उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण कृत कार्यवाही अमित कुमार श्रीवास्तव  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हसनगंज मय आबकारी स्टाफ क्षेत्र के साथ देशी शराब दुकान चमरौली विदेशी शराब दुकान चमरौली बीयर दुकान चमरौली देशी शराब दुकान सोहरमऊ विदेशी शराब दुकान सोहरामउ बीयर दुकान सोहरामऊ नवाबगंज बीयर नवाबगंज विदेशी शराब दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान  कई दुकानों से टेस्ट परचेज  करवा कर ओवररेटिंग की  जांच की गई।सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। दुकान पर रखे स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया गया दुकान पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए दुकान से कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। शराब क़ी दुकानों पर  समयानुसार निर्धारित दर पर ही बिक्री होगी आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया। दुकानों के आस पास संचालित कैंटीनों का भी मुआयना किया गया कोई अवैध सामग्री प्राप्त नही हुई।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बांगरमऊ राज लक्ष्मी एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सफीपुर प्रमिला रावत द्वारा संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम रोशनाबाद मे सती रामेश्वर हरीश्याम  के घरों पर एवं ग्राम हरियावर में सुशील के घर पर दबिश दी गई। किसी प्रकार  की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।

About The Author: Swatantra Prabhat