मुफ्त लैपटाप योजना में फार्म के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

लैपटॉप देने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है

अदलहाट(मीरजापुर)थाना क्षेत्र के भुइली खास स्थित स्व० पति राजी देवी केदार सिंह महाविद्यालय में नि:शुल्क लैपटॉप योजना में फार्म भरवाने के नाम पर प्रति छात्र एक सौ रुपए वसूल किए जाने का मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छात्र शिवांशु पांडे जो बीए तृतीय वर्ष का छात्र है ,उसने थानाध्यक्ष जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी को शिकायत पत्र दिया था, उसका आरोप है कि लैपटॉप देने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है ।प्रधानाचार्य चंद्रबली सिंह से वार्ता करते हुए भी वीडियो बनाया है जिसमें उनका कहना है कि कार्यालय में तमाम खर्च है अगर नहीं लिया जाएगा तो सबको कहां से दिया जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat