छात्र-छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली


ठूठीबारी प्रतिनिधि/ महराजगंज। ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर मीडिएट कालेज के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को यातायात जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाला। इस दौरान छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा सड़क सुरक्षा संबंधित नियमो को पालन करने व वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, नशा करके वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने आदि के लिए लोगों को जागरूक किया। छात्र छात्राओं ने लोगों को बताया कि यातायात नियमों को पालन करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि थोड़ी से चूक लोगों को दुर्घटना का शिकार बना सकती है। ऐसे में यदि हम यातायात नियम का पालन करें तो दुर्घटना से बच सकते हैं।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी, संस्थापक नन्द प्रसाद चौधरी, एसआई अरुण कुमार दुबे , लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल दिलीप कुमार, आदित्य यादव, गोविंद जायसवाल, श्रीनिवास लाल श्रीवास्तव, शैलेश, शिवांगी, सुनील चौधरी, विजय लक्ष्मी, आरुषि निगम, पल्लवी श्रीवास्तव समेत तमाम छात्र-छात्राएं व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

About The Author: Swatantra Prabhat