कारागार के संयुक्त निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं मिली चुस्त-दुरुस्त

मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट नेहा आनंद एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंका सिंह द्वारा किया गया


अम्बेडकर नगर। मंगलवार को कारागार का संयुक्त निरीक्षण अपर जनपद न्यायाधीश पूनम सिंह, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट नेहा आनंद एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंका सिंह द्वारा किया गया। न्यायाधीश त्रय द्वारा सर्वप्रथम महिला बंदियों से खानपान, बिस्तर, कोरोना जांच, चिकित्सा व्यवस्था, मुलाकात, पी.सी.ओ. से वार्ता तथा साफ सफाई के विषय में कोई शिकायत नहीं मिलने पर अत्यंत संतोष जताया एवं बन्दी माताओं से दूध, फल, एवं ऊनी वस्त्र आदि दिये जाने की सूचना प्राप्त की।

संपूर्ण कारागार परिसर में सफाई व स्वच्छता के इंतजामात देखकर बहुत खुशी जाहिर की। पाकशाला की सुव्यवस्था देखकर उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की नवस्थापित रोटी मेकर मशीन से ताजी रोटियां हाथ में लेकर उनकी मुलायमियत और भली भांति सिंकी होने पर अति प्रशंसा की। कार्यरत समस्त बंदियों ने एप्रन व स्कल कैंप पहने हुए थे, उनके नाखून कटे थे। सर्वत्र इन्सेक्ट किलर चालू थे। कहीं भी मक्खी या मच्छर या बदबू का नामोनिशान न देखकर न्यायधीश को संतुष्टि हुई।

 बलिया के वयोवृद्ध बन्दियों से वार्ता की जिन्होंने कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा बलिया जिले से बेहतर व्यवस्थाओं के विषय में अवगत कराया, संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल पर उन्होंने कारागार प्रशासन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, जेलर गिरिजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर राजेश कुमार व मुख्य चीफ़ हेड जेल वॉर्डर राम किशुन समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन

अम्बेडकर नगर।कटेहरी विधान सभा के अशरफपुर बरवा में  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री गरीबों किसानों पिछड़ों के मसीहा धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्म दिवस केक काट कर मनाया गया। कायर्क्रम में उपस्थिति शशि प्रकाश वर्मा, मोनू , युवा नेता लक्ष्मी नाथ कश्यप प्रदेश सचिव युवजन सभा सपा प्रदुम्न यादव बब्लू जिला अध्यक्ष युवाजन सभा सपा नरसिंह वर्मा जिला सचिव सपा विजय वर्मा रवि प्रताप वर्मा नीतीश वर्मा नौशाद अली लाल जी यादव दीपक यादव आज़ाद आलम अहसान अली साथी गण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat