आईपीएल में पेराई सत्र आरंभ से पूर्व देव स्मरण

चीनी मिल परिसर में स्थापित बजरंगबली मंदिर व पकड़िया बाबा स्थान पर सत्र आरंभ


जरवल बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवल रोड में गुरुवार को होने वाले पेराई सत्र आरंभ से पूर्व बुधवार को परंपरागत देव स्मरण का कार्यक्रम पूरा हुआ जिसमें मिल प्रबंधन द्वारा पूजन अर्चन कर पूर्ण आहुति की गई। आईपीएल चीनी मिल जरवलरोड में स्थापित बजरंगबली मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया जिसमें 24 घंटे अखंड रामायण पाठ के उपरांत पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन का कार्यक्रम कराया गया।

 दशकों से चीनी मिल परिसर में स्थापित बजरंगबली मंदिर व पकड़िया बाबा स्थान पर सत्र आरंभ से पूर्व अखंड रामायण पाठ व पूजन अर्चन कार्यक्रम की परंपरा कायम है जिसके क्रम में मंगलवार को पुरोहितों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन शुरू किया गया जो बुधवार को पूरा हो गया तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति की गई जिसमें इकाई प्रमुख केजे शर्मा, जीएम लेखा एके चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष गन्ना ठाट सिंह राणा व जीएम प्रोडक्शन अरविंद देशवाल मौजूद रहे। इकाई प्रमुख श्री शर्मा ने बताया मिल संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा जिला अधिकारी बहराइच दिनेश चंद्र द्वारा गुरुवार को भव्य शुभारंभ सुनिश्चित किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat