डीएम ने दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

 आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्तियों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य किए जाने के दिए निर्देश


 देवरिया । कोविड वैक्सीनेशन को और सुविधानजनक बनाए जाने के लिए पल्स पोलियों के तर्ज पर हर घर दस्तक अभियान संचालित किया गया है। इसके तहत आंगनवाडी कार्यकर्ती व आशा घरो तक जायेगीं और टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित कर घरों की मार्किंग करेगीं तथा उनके लिए स्पिलिट सेशन आयोजित किए जायेगें।  

आयोजित इस अभियान के तहत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन बरहज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम महुई कुंवर एवं गौरा जय नगर में औचक निरीक्षण कर कार्यो की वास्तविकता को जाना व कहा कि हर घरों में मार्किग अवश्य हो तथा जो लोग टीकाकरण से वंचित हो उनका 20 घरो को यूनिट मान कर बने सेशन पर उनका वैक्सीनेशन अवश्य ही किये जाये। यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी अभियान है। प्रयास हो कि कोई भी घर इस अभियान के तहत न छूटे। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डा संजय चन्द्र, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि डा अंकुर सांगवान आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat