उर्वरक के लिए लगी भीड़ ।

 हर साधन सहकारी समितियो पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी यूरिया उपलब्ध कराई जाए। 


मुकेश कुमार (रिपोर्टर)

सुरियावां भदोही ।

क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड सुरियावां पर आज सुबह से ही उर्बरक लेने हेतु भीड़ लगी रही। डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान है। खतौनी लेकर उर्बरक दिया जा रहा है। साधन सहकारी समिति कई है किंतु काफी बंद पड़ी है किसानों को खेती करने के लिए इफको कम्पनी की खाद हर वर्ष इस सीजन में दिक्कत होती है।

किसान रामनाथ ,सुरेंद्र ,लछिमन, यशोदा ,कामता प्रसाद, काशी ,वीरेंद्र, राधेश्याम आदि ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि हर साधन सहकारी समितियो पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी यूरिया उपलब्ध कराई जाए। तथा दुबलिकेट उर्बरक जो दुकानों में बेचे जा रहे है निरीक्षण किया जाए।

About The Author: Swatantra Prabhat