पीएम स्ट्रीट बेण्डर्स योजना से लाभान्वित पटरी दुकानदार दीपोत्सव कार्यक्रम मे हुए सम्मानित

शुभारम्भ दिवस से प्रतिदिन अनवरत बुन्देलखण्ड परम्परा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा । नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित स्वनिधि दीपोत्सव-2021 कार्यक्रम में शुभारम्भ दिवस से प्रतिदिन अनवरत् बुन्देलखण्ड परम्परा पर आधारित लोकगायन, लोकनृत्य एवं कवि सम्मलेन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर लिया। 

    स्थानीय डाक बंगला मैदान में 28 अक्टूबर को सदर विधायक राकेश गोस्वामी एवं पालिकाध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी ने स्वनिधि दीपोत्सव-2021 का फीता काटकर अपरान्ह उद्घाटन किया और सांयकाल स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगायन एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी। नवरस म्युजिकल ग्रुप द्वारा आल्हा गायन की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को बांधे रखा। वीररस से ओतप्रोत आल्हा गायन की शैली मात्र बुन्देलखण्ड में ही 

नहीं अपितु समूचे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। साथ ही नवोदित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राई नृत्य एवं ढिमरायाई नृत्य ने लुप्त होती इस लोक कला को जीवन्त कर दिया। अगले दिन लखनलाल एण्ड पार्टी एवं मुन्नालाल यादव एण्ड पार्टी ने दिवारी नृत्य एवं मयूर नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को श्रृंगार रस से ओतप्रोत कर दिया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेण्डर्स योजना से लाभान्वित पटरी दुकानदारों को छतरी देकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रमों की श्रृखंला में बीती रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कानपुर के वरिष्ठ कवि के0के0 अग्निहोत्री कानपुर, वरिष्ठ साहित्यार एवं सेवानिवृत्त बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा0 अवध किशोर जड़िया छतरपुर , प्रदीप दिहुलिया चरखारी, जितेन्द्र जीत छतरपुर, रोहित शर्मा, देवेन्द्र चतुर्वेदी, नम्रता जैन छतरपुर, वरिष्ठ साहित्यकार संतोष पटैरिया के अलावा कुलपहाड़ उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किये गये 


काव्य पाठ में जहाँ एक ओर श्रृंगार और करूण रस की रचनाओं ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया वहीं दूसरी ओर हास्य-व्यंग्य के रचनाकारों ने श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया। वरिष्ठ कवि के0के0 अग्निहोत्री ने कवि सम्मेलन का संचालन कर शमां बाँधे रखा।

 दीपावली मेला में जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, पालिकाध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) जुबेर बेग, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी चरखारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat