तिल के तेल में हो रहा मिलावट, उठ रही आग की ज्वालाएं

मिलावटी तिल के तेलों की विक्री जोरो पर चल रहा है पूजा पाठ के लिए लोग उस तेल को शुद्ध समझ कर खरीदारी कर रहे हैं। 



स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज। नौतनवां क्षेत्र के बाजारों व किराने की दुकानों पर इस समय मिलावटी तिल के तेलों का भरमार है। जिससे दीपक जलाते ही आग की ज्वालायें उठने लग रही है जिसका उपयोग करने के लिए लोगों मे डर बना हुआ है। दीपावली पर्व पर नौतनवां क्षेत्र के बाजारों व किराना की दुकानों पर डुप्लीकेट व मिलावटी तिल के तेलों की विक्री जोरो पर चल रहा है। पूजा पाठ के लिए लोग उस तेल को शुद्ध समझ कर खरीदारी कर रहे हैं। 

लेकिन उक्त मिलावटी तेल से दिया जलाते ही दिये से अचानक ज्वालायें उठने लग रही हैं कि मानो जैसे इसमें कोई प्रज्वलनशील पदार्थों की मिलावट की गई हो। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी आचार्य पंडित माधव तिवारी, व 


धनराज, राम चन्द्र यादव ने बताया कि पूजा पाठ करने के लिए बाजार से तिल का तेल लाए थे जब उस तेल से दीपक जलाया गया तो उसमें से ज्वालायें निकलने लगी संयोग रहा कि दिया जलाने व पूजा पर बैठे लोगों कि कोई छति व नुकसान नहीं हुआ। वहीं बाजारों मे मिलावटी तेल बेचकर दुकानदार मालामाल हो रहे हैं। अगर तिल के मिलावटी तेल पर अंकुश नही लगाया गया तो आग लगने से बड़ी घटना घट सकती है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat