डीएम ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीद सिपाही रघुनाथ सिंह की पत्नी को किया सम्मानि

श्रीमती सीता देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा आर्थिक सहायता प्रदान किया।


स्वतंत्र प्रभात 
 

बस्ती ।आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव तथा चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कुमाऊं रेजीमेंट के शौर्य चक्र विजेता शहीद सिपाही रघुनाथ सिंह की पत्नी श्रीमती सीता देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा आर्थिक सहायता प्रदान किया।

इस अवसर पर उन्होंने उनका हाल-चाल पूछा तथा आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई होने पर वह उन्हें अवगत करा सकती हैं। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर श्रीमती सीता देवी का हाल-चाल लेते रहें तथा उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।

 इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 श्रीनिवास त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ला, जीजीआईसी प्रिंसिपल श्रीमती नीलम सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, संचित मोहन तिवारी, अशोक मिश्र उपस्थित रहे।


 

About The Author: Swatantra Prabhat