चुनार नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक संपन्न।

उपविधि पर प्राप्त आपत्तियों पर चर्चा कर अंतिम रूप से पारित कर गजट में प्रकाशित किए जाने के संबंध में, 


स्वतंत्र प्रभात 
 

चुनार। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न कार्यों पर चर्चा करते हुए  ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि पर प्राप्त आपत्तियों पर चर्चा कर अंतिम रूप से पारित कर गजट में प्रकाशित किए जाने के संबंध में, 


स्वकर प्रणाली लागू किए जाने, 39 मद लाइसेंस शुल्क लागू किए जाने व नामांतरण शुल्क वृद्धि , पार्किंग शुल्क,विज्ञापन होर्डिंग / बैनर शुल्क , बालू घाट चबूतरा बकाया किराए के संबंध में एवम दीपावली त्यौहार पर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित होने 

वाले मेले एवं दीपावली पर्व पर साफ-सफाई पेयजल आपूर्ति, मार्ग ,प्रकाश व्यवस्था आदि पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर मनोनित  सभासद बचाऊ लाल सेठ,औषधिश रस्तोगी,श्यामधर चतुर्वेदी,अभिलाष राय,गौरव पांडेय,राजेश कुमार यादव राजू, लव श्रीवास्तव,सूर्यवली यादव,राजेंद्र चौहान,अल्पना यादव,,करतार सिंह,जितेंद्र कुशवाहा,समर्थ पटेल, जितेंदर कुमार,पूजा सिंह,संतोष यादव,मुनीब चौहान,महेश सेठ सहित समस्त सभासद व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat