नेहरू युवा केन्द्र पयागपुर के द्वारा चलाया गया स्वच्छता व श्रमदान अभियान

कहा किसी भी परिसर को स्वच्छ बनाना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। 


स्वतंत्र प्रभात 
 

पयागपुर(बहराइच) नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वावधान में शनिवार को विकासखंड पयागपुर के नगर पंचायत क्षेत्र तालाब बघैल स्थित फूलमती मंदिर प्रांगण परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान एवम श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया। जिसके अंतर्गत घाट के किनारे पड़ी प्लास्टिक के गिलास, बोतल और थैलियां आदि इकट्ठा की गई। 


इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि समाजसेविका माधुरी सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ त्रिपाठी रहें उन्होंने उपस्थित नवयुवकों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की सलाह दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा किसी भी परिसर को स्वच्छ बनाना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। 


इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना पड़ेगा। हमारा एक कदम क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बना सकता है वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुभव शुक्ल ने कहा कि हमें पालीथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान युवाओं ने शपथ ली कि वह अपने दैनिक जीवन में जितना हो सके प्लास्टिक से बचे रहेंगे तत्पश्चात बतौर विशिष्ट अतिथि अमिताभ त्रिपाठी ने स्वयं झाड़ू लगाकर एवम कूड़े को एकत्रित करने के


 लिए उपस्थित युवाओं के साथ करीब ड़ेढ घंटे से अधिक स्वच्छता अभियान चलाया सफाई अभियान के बाद सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया युवाओं ने तय किया कि उन्हें क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गंदगी फैलाते दिखेगा, वे उसे रोककर स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे और इसके दुरुप्रयोग से 


होने वाले प्रभावों बारे लोगों को बताएंगे ।इस दौरान नेहरू युवा केंद्र बहराइच के कार्यालय परिवेक्षक इंद्रसेन चौधरी, कौशल त्रिपाठी, शिवा अवस्थी, रवि निषाद,अनुराग सिंह अभिषेक गौतम, गौरव कुमार, आशीष त्रिपाठी, रवनीत सिंह


 निधि शुक्ला सुमंती यादव नीरज तिवारी , वैभव सिंह सुखवीर सिंह, रवि सहित सैकड़ों की संख्या में नवयुवक एवम विशेश्वरगंज एवम हुजूरपुर के एनवाईवी युवा मंडल के सदस्य एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat