मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

स्वास्थ परिक्षण जैसे मधुमेह , बुखार, लीबर , गैस्टो ,एनिमिया,प्रसव पूर्ण जांच किया गया


स्वतंत्र प्रभात 
 

 सीखड़,रबिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरहा सीखड़ पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश कुमार कुशवाहा के दिशा निर्देशन में मुख्य मंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार के  रोगीयो का स्वास्थ परिक्षण जैसे मधुमेह , बुखार, लीबर , गैस्टो ,एनिमिया,प्रसव पूर्ण जांच किया गया


 और सभी को दवा भी वितरण किया गया वहीं बाल बिकास परियोजना धिकारी अरूण कुमार सिंह, के आदेशो के तहत मगरहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीखड़ पर 6 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें चार आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो‌ के द्वारा पोषण युक्त सामाग्रियों का स्टाल लगाया   गया


 साथ में सभी ने अपने-अपने लाभार्थियों का  स्वास्थ परिक्षण भी कराई। कार्यक्रम में डाक्टर सुरेन्द्र कुमार, डाक्टर बी,बी सिंह , एलटी अमरनाथ सिंह ,आई  डाक्टर शर्मा , स्टाप  नसऀ अनिता मौर्या ,बीसी पीएम मनीष  सिंह ‌ मुख्य सेविका कुसुमलता राय, ऊषा त्रिपाठी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्नेहलता पांडेय, गीता मौर्या, लालमनि देबी, शैल कुमारी सिंह उपस्थित रही।
 

About The Author: Swatantra Prabhat