शहीद सारज सिंह के घर पहुंचे जिलाधिकारी, वी 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता।

मुख्यमंत्री द्वारा शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की- जिलाधिकारी


 स्वतंत्र प्रभात 
 

शाहजहांपुर।  इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  एस आनन्द ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद शाहजहांपुर के थाना बण्डा क्षेत्र के गांव बरीबरा निवासी सेना के जवान श्री सारज सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।


 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। शहीद  सारज सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।

 उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।


 उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन  राम सेवक द्विवेदी, ज्वांइट मजिस्ट्रेट  विशाल कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat