नगर पंचायत गोला सभागार में बोर्ड की हुई बैठक

विकास कार्यों के लिए करीब 2 करोड़ 50 लाख का प्रस्ताव हुआ पारित


स्वतंत्र प्रभात 



जितेंद्र शुक्ल

गोरखपुर-

गोला नगर पंचायत गोला सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित समपन्न हुई।बैठक में  विकास कार्यों के लिए करीब 2 करोड़ 50 लाख  का प्रस्ताव पारित हुआ।प्राप्त सुचना के अनुसार बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत का विस्तार होने के बाद विकास कार्यों में नगर पंचायत क्षेत्र के विस्तारित गावों में लगेगा एलईडी लाइट तथा उपनगर के चन्द चौराहे पर 50 फुट की हाईमास्ट लाइट एवं बड़ा स्क्रीन का एलईडी ,देवरी चौराहे से और चंद चौराहे से होते हुए 

रानीपुर तक फूल सहित लगेंगे और नगर पंचायत की अंदर आने वाले चौराहों पर स्टील डस्टबिन भी लगाए जाएंगे एवं मां सरयू के पक्का घाट रविदास मंदिर से सत्यदेव गुप्ता के मकान तक सीसी रोड नाली का निर्माण और डिवाइडर पर स्टील ग्रील सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का स्थापना और गांव में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति और सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य की बैठक


 में मंजूरी का प्रस्ताव पारित हुआ।बोर्ड की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन लालती देवी ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश श्रीवास्तव रणजीत सिंह सभासद व जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन, अशोक कुमार वर्मा, राम शब्द भारती, रामकिंकर जायसवाल, इमरान अंसारी ,दीपक जायसवाल, भिखारी निषाद,  राजकुमार गुप्ता, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat