विशालकाय पीपल का पेड़ गिरा, 7 घण्टे से आपूर्ति रही ठप ।

सड़को पर पूरी तरह से आवागमन  रहा अवरुद्ध ।


मुकेश कुमार (रिपोर्टर)

सुरियावां भदोही ।

नगर के रेलवे कॉलोनी सुरियावां के कम्पाउंड में स्थित विशालकाय पीपल पेड़ तेज हवा के चलते बाजार जाने वाली नयागंज की सड़क पर ऊपर गई विजली तार पर गिरी । सड़के पूरी तरह से आवागमन  अवरुद्ध रहा, जहां पेड़ गिरा है उसी के ठीक बगल एक प्रशिक्षण केंद है उसमें एक सौ से अधिक बच्चे थे यह संयोग ही था कि उस पर नही गिरा अन्यथा बड़ा हादशा होता।

ज्ञात हो कि रेलवे कॉलोनी  व परिसर दर्जनों विशालकाय पेड़ है जो हमेशा गिरते रहते है। ऐसे ही एक साल पूर्व स्टेशन के सटे पेड़ रेलवे के हाईटेंशन तार पर गिरा और उसी दौरान काशी विश्वनाथ ट्रेन आ गई थी बाल -बाल बच गए थे। इन विशालकाय पेड़ो को कटवाया नही जाता है तो कभी भी हादशा हो सकता है। आज 11 बजे दिनसे 6 बजे साम तक आपूर्ति बाधित रही ।

About The Author: Swatantra Prabhat