हिन्दी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित ।

1949 में संविधान सभा के द्वारा निर्णय लिया गया कि संघ की राष्ट्र भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।


वी.पी. सिंह (रिपोर्टर)


ज्ञानपुर भदोही ।

आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर में हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन मानिक चन्द्र यादव के द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम मानिक चन्द्र यादव ने बच्चों को अवगत कराया गया कि आज ही के दिन सन् 1949 में संविधान सभा के द्वारा निर्णय लिया गया कि संघ की राष्ट्र भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी। इसी के उपलक्ष्य में हिन्दी भाषा के विस्तार व मजबूती हेतु 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस और 14 सितम्बर से 15 दिन तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस दौरान हिन्दी को प्रत्येक स्तर पर अपनाने हेतु 15 दिनों तक हिन्दी भाषा आधारित गोष्ठी प्रेरक कार्यक्रम नारा लेखन निबंध लेखन कविता पाठ का आयोजन किया जाता है।

हिन्दी दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को हिन्दी में मनोरंजक कहानियों की आकर्षक तस्वीरों से युक्त किताबें देकर हमेशा किताबों को पढऩे के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया किया। बच्चे मनोरंजक चित्र युक्त कहानी की किताबों को बड़े ही उत्सुकता के साथ पढ़ कर आनंद लिया। इसके बाद बच्चों ने बड़े ही मनोरंजक रूप में कविता पाठ कर व गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अंत में सभी बच्चों को पेन पेंसिल रबर व कटर देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर मानिक चन्द्र यादव सुभाष चन्द्र विनोद कुमार रीमा चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat