बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, रूका वेतन ।

आपरेशन कायाक्ल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों का किया गया  अवलोकन ।


सरस राजपूत (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर भदोही ।

बुधवार को प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर जनपद भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही द्वारा गोद लिए गये विद्यालय प्राथमिक विद्यालय चेतनीपुर का भ्रमण किया गया। जिसमें विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापक उपस्थित पाये गये । उक्त विद्यालय में आपरेशन कायाक्ल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्य के बारे में पूॅछा गया तथा अवलोकन भी किया गया। ग्रमा प्रधान फुलगैन मौके पर उपस्थित रहे। उनसे वार्ता कर अवशेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु कहा गया जिससे उक्त विद्यालय आदर्श विद्यालय बन सके। ग्राम प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द जल्द कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दत्तीपुर विकासखंड भदोही का भ्रमण किया गया जो बंद पाया गया।

उक्त विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापको रणधीर कुमार दुबे अनिल कुमार मौर्य उमेश कुमार मिश्रा का वेतन प्रतिबंधित किया गया। प्राथमिक विद्यालय गिरिया में भ्रमण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों में एक सहायक अध्यापक विवेक उपस्थित पाये गये अन्य समस्त अध्यापक प्र0अ0 दीनानाथ यादव स0अ0 दीनानाथ मौर्य स0अ0 हेमन्त कुमार मौर्य स0अ0 प्रशान्त कुमार तथा शिक्षामित्र अनीता गुप्ता अनुपस्थित पाये गये ।

कम्पोजिट विद्यालय गिरिया में भ्रमण के दौरान प्र0अ0 श्री श्याम सुन्दर शर्मा  स0अ0 प्रदीप कुमार स0अ0 संजय कुमार पटेल स0अ0 पंधारी स0अ0 प्रशान्त कुमार विश्वकर्मा स0अ0 अनुपमा श्रीवास्तव व अनुदेशक प्रदीप कुमार सिंह व शिक्षामित्र ओम प्रकाश यादव अनुपस्थित पाये गये । कम्पोजिट विद्यालय रोटहॉ में स0अ0 श्रीमती सहनवाज बानों अनुपस्थित पायी गयी।   प्राथमिक विद्यालय गिरिया में शिक्षण कार्य का अवलोकन किया गया।

कक्षा में बच्चों को पढ़ाये जा रहे विषय के संबंध में जानकारी ली गई तथा बच्चों से वार्ता किया गया इस दौरान बच्चों को बुलाकर उनसे प्रश्न भी पूछे गए । अन्य समस्त विद्यालयों में कायाकल्प के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्य के संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में साफ सफाई एवं निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। समस्त विद्यालयों के अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में बनाये जा रहे मध्यान भोजन को गुणवत्ता युक्त मानक एवं मीनू के अनुसार बनाना सुनिश्चित करें तथा रसोइयों को एप्रेन ग्लब्स व हेड कवर का प्रयोग अवश्य करें।

इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरियावॉ व जिला समन्वयक निर्माण द्वारा भी निरीक्षण किया गया जिसमें सुरियावॉ में स्थित विद्यालय भारतीय कलादर्शन में स0अ0 शिवप्रकाश  रामप्यारे यादव व कंचन लता अनुपस्थित पायी गयी विकास खण्ड अभोली मेें जिला समन्वयक निर्माण के निरीक्षण में प्रा0वि0 दानूपुर पूरब पट्टी श्रीमती डिम्पल चैरसिया कम्पोजिट विद्यालय मतेथू में अनुदेशक राजधर यादव तथा गोकुलपट्टी मे अनुदेशक संतोष कुमार अनुपस्थित पाये गये अनुपस्थित समस्त अध्यापकों को अनुपस्थित तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबन्धित किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat