पिकअप के धक्के से टूटा रेलवे फाटक का बूम ।

पिकअप के धक्के से टूटा रेलवे फाटक का बूम । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । पिकअप के धक्के से गुरुवार को सुरियावां रेलवे स्टेशन के फाटक बूम टूट गया। जिसकी मरम्मत करने में करीब एक घंटे लग गया। इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।गुरुवार को

पिकअप के धक्के से टूटा रेलवे फाटक का बूम ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर  )

सुरियावां  भदोही ।

पिकअप के धक्के से  गुरुवार   को  सुरियावां  रेलवे स्टेशन के फाटक बूम टूट गया। जिसकी मरम्मत करने में करीब एक घंटे लग गया। इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
गुरुवार को  करीब 10:00 बजे सुरियावां  से भदोही की तरफ पिकअप टेंट का सामान लादकर जा रहा था। क्षमता से अत्यधिक पाइप व सामान लदा होने की कारण सामान चालक रेलवे फाटक में फंस गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता रेलवे फाटक का बूम वाहन में फंसकर टूट गया। बूम टूटने के बाद वाहन चलाक फरार हो गया। बूम टूटने की सूचना गेट मैन

सुरियावां  स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन अधीक्षक ने इंजीनियर को बुला कर बूम को ठीक कराया। गेट को ठीक कराने में करीब एक घंटे का समय लग गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटे की मरम्मत के बाद आवागमन बहाल हुआ। स्टेशन अधीक्षक एलवी राम   का कहना है कि वाहन का नंबर नोट कर लिया गया है। जिसकी सूचना आरपीएफ को दी गई है।वही नागरिकों ने  मांग की है कि पूर्वी रेलवे फाटक पर वाहनों का अत्यधिक दबाव के चलते आए दिन जाम लगता है। वाहनों के आपाधापी से फाटक टूटता रहता है। रेल विभाग से नागरिकों ने ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat