शहीद गुलाब सिंह लोधी जैसे देशभक्तो के बलिदान से मिली आजादीः नेता प्रतिपक्ष

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। आज हम लोग जिस आजादी में सांस ले रहे हैं वह आजादी शहीद गुलाब सिंह लोधी सरीखे हजारों देश भक्तों की शहादत से मिली है लेकिन सत्ता आज उनके हाथ में है जो जंगे आजादी के विरोधी और आतताई ब्रिटिश हुकूमत के पक्षधर थे।सहजनी स्थित मां गंगाश्री महाविद्यालय में शहीद गुलाब

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। आज हम लोग जिस आजादी में सांस ले रहे हैं वह आजादी शहीद गुलाब सिंह लोधी सरीखे हजारों देश भक्तों की शहादत से मिली है लेकिन सत्ता आज उनके हाथ में है जो जंगे आजादी के विरोधी और आतताई ब्रिटिश हुकूमत के पक्षधर थे।सहजनी स्थित मां गंगाश्री महाविद्यालय में शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आये नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बात कही।

उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश की सत्ता जिनके हांथ में है। वह आजादी के विरोधी थे जिन्होंने खुलेआम कहा था कि हमारी लड़ाई ब्रिटिश हुकूमत से नहीं देश रहने वाले लोगों से है और सत्ता हांथ में आते ही देश को आर्थिक रूप से कमजोर बनाने की राह पर चलकर बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। आज देश में जितनी गरीबी बेरोजगारी मंहगाई भ्रष्टाचार है उतना कभी नहीं रहा है संवैधानिक संस्थाएं पंगु हो गई है कानून ब्यवस्था ध्वस्त है

नन्हीं-नन्हीं बच्चियों के साथ बलात्कार कर मौत के घाट उतारा जा रहा है। देश नहीं बिकने दूंगा का नारा दे सरकारी संपत्तियां बेची जा रही है किसानों को बर्बाद करने के लिए नई कृषि नीति लागू की गई है और सबसे शर्मनाक जंगे आजादी के सपनों को कुचला जा रहा है। पत्रकार वार्ता के बाद शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर आयोजित सभा को नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी एमएलसी राजपाल बीरेंद्र शुक्ला

पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत पूर्व विधायक उदयराज यादव मनीषा दीपक जिलाध्यक्ष धर्मैन्द्र यादव साधू यादव आदि ने सम्बोधित किया। संचालन रायबहादुर यादव ने किया। आभार कार्यक्रम के आयोजक लोधी विन्द कश्यप महासभा के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अभिनव कुमार जितेंद्र कुशवाहा सोनी सिंह परिहार बडक्के निषाद आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat