पुलिस के डर से नही अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें : धीरेंद्र

शिवगढ़ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 20 वाहनों का कांटा ई-चालान रायबरेली । यातायात माह के तहत शिवगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कस्बे एवं चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 2 चार पहिया सहित कुल 20 वाहनों का ई-चालान काटा। पुलिस के सघन चेकिंग अभियान से बगैर, हेलमेट, सीटबेल्ट, बगैर

शिवगढ़ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 20 वाहनों का कांटा ई-चालान

रायबरेली । यातायात माह के तहत शिवगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कस्बे एवं चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 2 चार पहिया सहित कुल 20 वाहनों का ई-चालान काटा। पुलिस के सघन चेकिंग अभियान से बगैर, हेलमेट, सीटबेल्ट, बगैर कागजातों के वाहन चलाने वालों में हड़कम्प मच गया। विदित हो कि वर्तमान समय में यातायात माह चल रहा है। जिसको लेकर शिवगढ़ पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों से हेलमेट,सीट बेल्ट और मास्क लगाने के साथ ही पास में पूरे कागजात रखने की लगातार अपील कर रही हैं।

किंतु इसके बावजूद कुछ लोग यातायात के नियमों का पालन नही कर रहे हैं। शुक्रवार को शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, एसआई राम कृपाल सिंह, अनिल शर्मा,  गुमावां पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण चन्द्र, एसआई महराज यादव ने हम राहियों के साथ थाना क्षेत्र के गूढ़ा बाजार, भवानीगढ़ चौराहा, कुम्भी बॉर्डर, लाही बॉर्डर, शिवगढ़ कस्बा संहित स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 2 चार पहिया, 17 दोपहिया सहित कुल 20 वाहनों का ई-चालान काटा।

थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें। चार पहिया वाहन से चले तो सीट बेल्ट और मास्क अवश्य लगाएं। दो पहिया वाहन से चले तो हेलमेट और मास्क अवश्य पहनें। पुलिस के डर से नही, अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें।

About The Author: Swatantra Prabhat