नव भारत के शिल्पकार व एकता के ब्रम्हमूर्ति थे सरदार पटेल-बालविद्या विकास ।

नव भारत के शिल्पकार व एकता के ब्रम्हमूर्ति थे सरदार पटेल-बालविद्या विकास । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । समाजवादी पार्टी ने पटेल बस्ती खेतलपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल समाजवादी महानायक दार्शनिक आचार्य नरेंद्र देव महर्षि बाल्मीकि जी का जयंती महोत्सव मनाते हुये समाजवादी पार्टी के मजबूती के लिए संकल्प लिया

नव भारत के शिल्पकार व एकता के ब्रम्हमूर्ति थे सरदार पटेल-बालविद्या विकास ।

ए •के•  फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

समाजवादी पार्टी ने पटेल बस्ती खेतलपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल समाजवादी महानायक दार्शनिक आचार्य नरेंद्र देव महर्षि बाल्मीकि जी का जयंती महोत्सव मनाते हुये समाजवादी पार्टी के मजबूती के लिए संकल्प लिया गया।

सैकड़ों पटेलसमुदाय  के लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की! महोत्सव को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने कहा कि भारत रत्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल नये भारत के शिल्पकार थे एकता के ब्रह्म मूर्ती थे।

आजादी के बाद टुकड़ों में बटे 565 रियासतों का विलय करके सरदार पटेल जी ने अखंड भारत का निर्माण किया था । वही विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेंद्र देव जी देश को स्वतंत्र कराने का जुनून स्वतंत्रता आंदोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबी की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया

मनुष्य मात्र की मुक्ति का एक ही रास्ता जो समाजवाद से होकर गुजरता है यह आचार्य नरेंद्र देव जी ने कहा था । महर्षि बाल्मीकि जी को कौन नहीं जानता जो त्रिकालदर्शी थे ब्रह्मा जी के कहने पर संस्कृत में रामायण महाकाव्य लिखा था जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर शत शत नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व से समाजवादी पार्टी को मजबूती देने के लिए हम आप संकल्प लेते हैं ।

उन सभी साथीयो को दिल की गहराई से स्वागत करते जिन्होंने आज महापुरुषोके जयंती महोत्सव पर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मौके परजिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, पूर्व प्रधान श्याम नारायण पटेल ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सोनकर, पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य कुंवर प्रमोद चन्द्र मौर्य ,जिला उपाध्यक्ष रामयज्ञपाल,

उमा शंकर पटेल ,कल्लु सिंह ,डॉ॰ आर के पटेल ,चेयरमैन विजय सोनकर,  विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष यादव, इजहार अंसारी ,लाल चन्द बिंद ,धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू, विनोद यादव, सन्तोष यादव, अजय पाल , घनश्याम दास गुप्ता, शिवमंगल बिन्द ,जगत नारायण पटेल ,गुलाब पटेल, कामिल अंसारी, राजबली बिन्द,

डॉ कल्ला प्रसाद बिन्द ,सलाउद्दीन अंसारी, सोहन पाल ,बच्चन पाल, देवा जायसवाल ,झल्लु बिन्द, मनोज कनौजिया धर्मेन्द्र जिज्ञासु,चन्द्र बालक यादव,मुस्ताक अहमद दिनेश यादव संदीप यादव अरुण बिंद रमेश विश्वकर्मा अलाउद्दीन हरिओम मौर्य जादु पाल रामजस यादव महेन्द्र पासी प्रमोद यादव मेवालाल पासी धीरज यादव रामवली यादव आदि थे।

About The Author: Swatantra Prabhat