कूड़ा प्रबंधन सेंटर स्वच्छता के साथ ही आय का अच्छा स्त्रोत-सपा जिलाध्यक्ष ।

कूड़ा प्रबंधन सेंटर स्वच्छता के साथ ही आय का अच्छा स्त्रोत-सपा जिलाध्यक्ष । ए • के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । आज सोमवार को जनपद भदोही के ग्राम पंचायत सरोई में संस्था वाॅटरएड इंडिया द्वारा कूड़ा प्रबंधन सेंटर का उद्घाटन माननीय समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास यादव व भारतीय जनता पार्टी के

कूड़ा प्रबंधन सेंटर स्वच्छता के साथ ही आय का अच्छा स्त्रोत-सपा जिलाध्यक्ष ।

ए • के• फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

आज सोमवार को जनपद भदोही के ग्राम पंचायत सरोई में संस्था वाॅटरएड इंडिया द्वारा कूड़ा प्रबंधन सेंटर का उद्घाटन माननीय समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास यादव व भारतीय जनता पार्टी के  नेता पप्पू तिवारी एवं ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के कर कमलों द्वारा किया गया।संस्था के परियोजना समन्वयक कौशलेंद्र प्रताप सिंह  ने इस अवसर पर बताया कि  ग्राम पंचायत के  ठोस एवं तरल कचरा  के प्रबंधन के लिए  इस केंद्र की अवधारणा रखी गई है

इसके माध्यम से पंचायत के  कचरे का प्रबंधन करने के साथ-साथ  इसके संचालन में लगे लोगों  की जीविकोपार्जन  हो सके यह भी सुनिश्चित होगा।  गीला कचरा का जैविक खाद बनाकर एवं ठोस कचरा बाजार में बिक्री कर  इस केंद्र के संचालन में लगे  लोगों को  आए हो सकेगी  इस प्रकार से ग्राम की स्वच्छता के साथ-साथ  आय का भी एक स्रोत  के रूप में इसको देखा जा रहा है 

वॉटर एड इंडिया के द्वारा  ग्राम पंचायत के  समस्त परिवारों को  सूखा कचरा  एवं गीला कचरा  रखने के लिए  डस्टबिन ग्राम वासियों को वितरण किया गया। इस मौके पर फील्ड कोऑर्डिनेटर बंदना, नायब धावक, श्यामधर, सुरेश कुमार , रेनू सोनी आदि उपस्थित रहे

About The Author: Swatantra Prabhat