अनियंत्रित वोल्वो पलटी, एक यात्री की मौत, 35 घायल

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। दिल्ली से बिहार जा रही वाल्वो प्राइवेट बस औरास के कोइलिया गांव के पास प्वाइंट 271 पर अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे की सेफ्टी ग्रिल तोडकर एक्सप्रेस-वे के नीचे पलट गयी जिसमें सवार करीब 70 यात्री दब गये। चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी। मौके

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। दिल्ली से बिहार जा रही वाल्वो प्राइवेट बस औरास के कोइलिया गांव के पास प्वाइंट 271 पर अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे की सेफ्टी ग्रिल तोडकर एक्सप्रेस-वे के नीचे पलट गयी जिसमें सवार करीब 70 यात्री दब गये। चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राज बहादुर व अन्य पुलिसबल के जवानों व यूपीडा पेट्रोलियम कर्मचारियों ने घायलों को बाहर निकाल पीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां बिहार प्रान्त के एक यात्री की मौत हो गई।

वहीं 35 यात्री घायल हो गए जिनमें 14 गंभीर रूप घायल यात्रियों को यूपीडा व 102 व 108 एंबुलेंसों से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।दिल्ली के बसंत विहार से प्राइवेट वाल्वो बस बिहार की करीब 70 यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के प्वाइंट 271 कोइलिया गांव के पास शुक्रवार सुबह 5 बजे चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार बस एक्सप्रेस-वे की सेफ्टी जाली तोड़ते हुए नीचे जाकर पलट गयी जिसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर थानाध्यक्ष राजबहादुर पुलिसबल के साथ पहुंचे। यूपीडा कर्मियों की सहायता से घायलों को बाहर निकाल पीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। जहां बिहार प्रांत के जनपद मुजफ्फरपुर मगुरहिया पोस्ट हरदी निवासी 24 वर्षीय राहुल भक्त पुत्र बहादुर भक्त की मौत हो गई। वहीं 35 यात्री घायल हो गए। जिनमें 14 गंभीर व अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर हसनगंज एसडीएम प्रदीप कुमारए सीओ तहसीलदार व नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा मौके पर पहुंच घायलों का हाल जान उन्हें लखनऊ के अस्पताल भेजवाया।

About The Author: Swatantra Prabhat