सुरियावां नगर में लगा वाटर कूलर पंप हुआ निष्प्रयोज्य ।

सुरियावां नगर में लगा वाटर कूलर पंप हुआ निष्प्रयोज्य । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । आम जनता को शीतल जल मुहैया कराने हेतु जगह जगह वाटर कूलर पंप स्थापित किया गया है। किंतु देखभाल के अभाव में निष्क्रिय साबित हो रहा है। इसकी बानगी सुरियावां थाने के पास रामलीला मैदान में देखने को

सुरियावां  नगर में लगा वाटर कूलर पंप  हुआ निष्प्रयोज्य ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ।

आम जनता को शीतल जल मुहैया कराने हेतु जगह जगह वाटर कूलर पंप स्थापित किया गया है। किंतु देखभाल के अभाव में निष्क्रिय साबित हो रहा है। इसकी बानगी सुरियावां थाने के पास रामलीला मैदान में देखने को मिल रहा है।

जहां वाटर कूलर पंप लगाया गया है किंतु जनता को तो कूलर वाटर पंप से लाभ नहीं मिल रहा है। नागरिकों ने बताया कि शुरू में जब लगाया गया था कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गया है। वाटर कूलर पंप के पास वाहनों के अतिक्रमण से उस तरफ किसी का ध्यान भी नहीं जाता है।

नगर पंचायत द्वारा भारी भरकम धनराशि खर्च कर आम जनता को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु स्थापित किया गया परंतु इसका लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। नागरिकों ने पंप चालू कराए जाने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat