कोविड19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन का संकल्प।

कोविड19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन का संकल्प। वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं भदोही जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित “ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( आरसेटी ) ” मुसीलाटपुर भदोही में सभी कार्यरत कर्मचारियों एवं डेयरी का प्रशिक्षण ले

कोविड19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन का संकल्प।

वी •पी•  सिंह (रिपोर्टर )

  भदोही ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं भदोही जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित “ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( आरसेटी ) ” मुसीलाटपुर भदोही में सभी कार्यरत कर्मचारियों एवं डेयरी का प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों ने आरसेटी भदोही में ” कोविड19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन का संकल्प” लिया  ।

कोविड19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन का संकल्प।

तत्पश्चात आरसेटी के निदेशक सुशील कुमार के अगुवाई में भदोही ब्लॉक के संभई भटानी ग्रामसभा में कोविड 19 के प्रति सजगता हेतु जागरूक भी  किया गया।

कोविड19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन का संकल्प।

इस जनांदोलन में आरसेटी के वरिष्ठ प्रबंधकीय प्रशिक्षक देवेंद्र दुबे, प्रेम चन्द्र मिश्रा, अतिथि प्रवक्ता रामेश्वर सिंह ,आशीष सिंह, रेखा यादव, जिलाजीत आदि  सहित सभी प्रशिक्षणार्थीयों ने प्रतिभाग किया।

About The Author: Swatantra Prabhat